Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
abecedarian
1.वर्णाभ्यासी 2. वर्ण शिक्षक 3. वर्ण क्रमिक
1. प्रारंभिक विषयों, विशेषतया वर्णमाला को सीखने वाला।
2. प्रारंभिक विषयों, विशेषतया वर्णमाला को पढ़ाने वाला।
abecedarium
वर्ण प्रवेशिका
अ- प्रवेशिका, विशेषकर, क ख ग पुस्तक।
आ- किसी विषय की प्रारंभिक पुस्तक।
ability
योग्यता, सामर्थ्य
अ- किसी कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने अथवा समायोजन कर पाने की विद्यमान शक्ति।
आ – कारक विश्लेषण विधि द्वारा प्राप्त एक प्राक्कल्पनात्मक रचना।
ability distribution
योग्यता वितरण
योग्यता सूचक प्राप्तांकों की आवृत्ति सारणी।
ablity grouping
योग्यतानुसार समूहन
शिक्षण के लिए छात्रों को उनकी सामान्य अथवा विशेष योग्यता के अनुसार समजातीय समूहों में विभाजित करने की पद्धति।
absence record
अनुपस्थिति – अभिलेख
छात्रों की अनुपस्थिति के ब्यौरे का छात्रवार पूर्ण अभिलेख, जैसे तिथि, कारण, आवेदन पत्र आदि।
absentee
अनुपस्थित, गैरहाज़िर
वह छात्र जो कक्षा में उपस्थित न हो।
abstract intelligence
अमूर्त बुद्धि
चिन्तन में अमूर्त प्रत्ययों और प्रतीकों का सफल प्रयोग करने की योग्यता; इसमें सामान्यीकरण की योग्यता और शाब्दिक चिन्तन की कुशलता निहित है, जैसी दार्शनिक और गणितज्ञों के चिन्तन में परिलक्षित होती है।
abstract learning
अमूर्त अधिगम
वह सीखना जिसमें स्थितियों से संबंधित प्रक्रियाओं में प्रत्ययों या प्रतीकों का प्रयोग हो, और जो किसी वस्तु विशेष या मूर्त अनुभव से संबंधित न हो।
academic
1. शैक्षिक 2.शास्रीय 3.अकादमिक
1. भाषा, इतिहास, अर्थशास्त्र, गणित और विज्ञान आदि अव्यावसायिक विषयों से संबंधित।
2. मानविकी और विज्ञान विषयों के व्यापक क्षेत्र में उच्च शिक्षा।
3. अमूर्त प्रत्ययों तथा विचारों से संबंधित।
academic ability
शैक्षिक योग्यता
अ- विद्यालय स्तर से आगे की अव्यावसायिक विषयों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यताओं का संयोजन जिसमें साधारणतया मौखिक या शाब्दिक निष्पत्ति और गणितीय सौकर्य पर बल दिया जाता हो।
आ- सामान्य या विशेष योग्यता जिसका माप तथाकथित ‘अमूर्त’ बुद्धि के [परीक्षणों] से किया जाए।
academic achievement
शैक्षिक उपलब्धि
शैक्षिक विषयों में छात्रों द्वारा प्राप्त योग्यता और कौशल जिसे साधारणतया परीक्षाओं में प्राप्त अंकों से मापा जाता है।
academic aptitude
शैक्षिक अभिक्षमता
अ- अमूर्त चित्रण से तथा साहित्यिक या क्लासिकी अनुभवात्मक क्रियाओं में सफलतापूर्वक भाग लेने की संभाव्य योग्यता।
आ- पढ़ाई लिखाई का उत्तरदायित्व लेने तथा उसे पूरा करने की क्षमता।
academic costume (academic reglia)
शैक्षिक परिधान
शैक्षिक समारोहों पर पहना जाने वाला औपचारिक परिधान, जो किसी विशेष पद या उपलब्धि अथवा वर्ग की सदस्यता का सूचक होता है।
academic council
विद्या परिषद
विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कार्यों के सम्बंध में निर्णय करने के लिए गठित परिषद जिसके सदस्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारी होते हैं। परिषद के लिए इन सदस्यों को नामांकित अथवा निर्वाचित किया जाता है।
academic course
शैक्षिक पाठ्यक्रम
अ- व्यावहारिक विषयों से अलग अध्ययन का सांस्कृतिक या सैद्धांतिक पक्ष।
आ- शिक्षा के किसी भी स्तर पर वह पाठ्यक्रम जो व्यावसायिक पाठ्यक्रम से भिन्न है।
academic degree
शैक्षिक उपाधि
किसी निर्धारित स्तर की शिक्षा सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेने पर विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली उपाधि।
academic freedom
शैक्षिक स्वतंत्रता
अ- अध्यापकों का छात्रों को पढ़ाते समय अथवा कक्षा के बाहर अपने विचारों को स्वतंत्रता से प्रकट करने का अधिकार।
आ- अध्यापकों और छात्रों को पढ़ाने और शोध करने में विषय और विधि आदि की स्वतंत्रता।
academic record
शैक्षिक अभिलेख, शैक्षिक- वृत्त
छात्रों द्वारा अध्ययन किए जाने वाले विषयों में प्राप्त अंकों का ब्यौरा। साधारणतया इसमें छात्रों की विशेष उपलब्धियों अथवा असफलताओं और उन पर की गई कार्यवाहियों का उल्लेख भी किया जाता है।
academic session