Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Acidoid
एसीडायड
अम्लीय गुण प्रर्दीशत करने वाले कोलाइड।
Aeolian soil
जलोढ़ मृदा
वायुरहित मृदा सामग्री से बनी मृदा।
Aggregate
समुच्चय
एक इकाई पिंड या मृदा का समूह जिसमें मृदा के बहुत से कण एक दूसरे से बँधे रहते हैं, जैसे ढेला, प्रिज्म, आचूर्ण या दाना।
Aggregation
समुच्चयन
मृदा के समांगी कणों के मिलने से संयोजन की क्रिया से संबंधित एक शब्द, समुच्चयित होने की एक अवस्था।
Agrology
सस्य मृदा विज्ञान
कृषि विज्ञान की एक शाखा, जो मृदाओं, विशेषतः फसल उत्पादन के संबंध में मूल संरचना, विश्लेषण, वर्गीकरण इत्यादि से संबंधित है।
Agronomy
सस्य विज्ञान
कृषि विज्ञान की एक शाखा जो फसल उत्पादन और मृदा व्यवस्था के सिद्धांत और व्यवहार से संबंधित है।
A-horizon
A-संस्तर/A-होराइजन
मृदा परिच्छेदिका की सबसे ऊपरी अवक्षालन परत।
Ao-horizon
Ao-संस्तर/Ao-होराइजन
जैव पदार्थों के ह्यूमस क्षय का निक्षेप जिसकी मोटाई जलवायु और जल निकास पर निर्भर करती है। यदि इस निक्षेप की मोटाई इतनी अधिक है कि विभिन्न परतें स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगें तब शब्दावली का विस्तार किया जा सकता है। वन मृदा के प्रसंग में Ao संस्तर को और भी दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। घास-फूस के ठीक नीचे सत्रिय किण्वन की परत को “Fo संस्तर” कहा जाता है जबकि मृदा सामग्री के सीधे संपर्क मं आए समूह को “H-संस्तर कहते हैं।
Aoo-horizon
Aoo-संस्तर/होराइजन
संस्तर के ऊपर आच्छादित और सतह के ऊपर अविघटित वन्य घास-फूस।
Air capacity of soil
मृदा की वायु धारिता
क्षेत्रगत आर्द्रता की स्थिति में मृदा में वायु की मात्रा।
Air content of soil
मृदा का वायु अंग
रंध्रो का जलरहित अंश जो मृदा आयतन के प्रतिशत के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है।
Air picnometer
वायु पिक्नोमीटर
मृदा के वायु द्वारा आवृत सकल आयतन के अनुपात को मापने की एक युक्ति।
Allitic soil
एलीटिक मृदा
मृदा जिसमें सिलिका निकाल दिया गया है और जिसके मृत्तिका वाले भाग में एल्युमिनियम व आयरन यौगिकों के गुण प्रमुख रहते हैं।
Alluvial soil
जलोढ़ मृदा
मुख्यतः जल से बहकर अपेक्षाकृत नवीन क्षेत्रीय मृदा, जिसके अभिलक्षण रचना प्रक्रिया के उपरान्त मूल सामग्री के अभिलक्षणों से भिन्न हो भी सकते हैं और नहीं भी।
Ampholytoid
एम्फोलीटायड
अम्लीय व क्षारीय दोनों ही गुण प्रदर्शित करने वाले कोलाइड।
Anion
ऋणायन
वैद्युत ऋण आवेश वहन करने वाला आयन।
Apparent specific gravity volume weight or bulk specific gravity
आभासी आपेक्षिक घनत्व आयतन भार या आयतन आपेक्षित घनत्व
भट्टी में सूखी मृदा की इकाई या ज्ञात आयतन (वायु सहित) के भार और समान आयतन के पानी के भार का अनुपात।
Arris
कोर
ईंट का कोई भी किनारा जहाँ दो पृष्ठ आकर मिलते हैं, कोर कहलाता है।
Ashlar fine masonry
बारीक वराश्म चिनाई
इस चिनाई में सभी पत्थरों को चारों ओर से गढ़ाई करके उनको उपयुक्त आयताकार या वर्गाकार आकार में काटा जाता है। सभी रद्दों की ऊँचाई बराबर रखी जाती है। रद्दे में ऊँचाई बराबर रखी जाती है। रद्दे में फलैमिश चाल का प्रयोग किया जाता है। मसाला जोड़ों की मोटाई लगभग 3 मि.मी. रखी जाती है। ऐसी चिनाई की सामर्थ्य काफी अधिक होती है।
Ashlar masonry